आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । दीपावली पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को फरसगांव थाना परिसर में फरसगांव एसडीएम सीमा ठाकुर, तहसीलदार यूके मानकर, की उपस्थिति एवं एसडीपीओ रुपेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी समुदाय के लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सर्व समिति से दीपावली पर्व शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वाहन के आगे पटाखा छोड़ने पर पाबंदी लगायी गयी। शरारती तत्वों पर नजर रखने का भी बात कही गई। इस मौके पर दुकानदारों से अपील किया गया है कि बिना लाइसेंस का कोई दुकानदार पटाखा नहीं बेचे। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बच्चे द्वारा पटाखे छोड़ते समय अभिभावक विशेष सावधानियां बरतें। इस मौके पर थाना प्रभारी भापेन्द्र साहू ने कहा कि पूजा में अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों व जुआरियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह के अशांति फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। त्योहार में अशांति फैलाने वालों असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही थाने को तत्काल सूचित करें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।इस दौरान मुख्य रूप से उग्रेश चंद्र मरकाम, प्रवीर सिंह बदेशा, गणेश दुग्गा, गणेश जायसवाल, विजय लांडगे, दिनेश जायसवाल, अब्दुल रहमान सहित अन्य मौजूद रहे।

