राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर के गांधी चौक में मंगलवार शाम रुक-रुक कर दिन भर जाम लगती रही।नगरवासी सहित नगर से कवर्धा अथवा बिलासपुर जाने वाले राहगीर भी परेशान रहे।गांधी चौक में सड़क पर सब्जी बाजार सहित वाहन खड़े होने के कारण जाम लग जाती है।लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।नगर पंचायत की कमजोरी के कारण यह अव्यवस्था वर्षों से बनी हुई है।नगर प्रशासन इसे लेकर कभी गंभीर नजर नहीं आया।मुख्य मार्ग के अलावा गांधी चौक से महामाया चौक तक भी पूरे दिन जाम लगा रहता है।
