सिटी बस चलाने से राहगीरों को मिलेगी राहत, पाटन व्हाया अभनपुर चलाने ग्रामीणो की मांग

पाटन – छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन द्वारा सिटी बसों का संचालन पुनः शुरू कर दिया गया है, जिससे कि गंतुको को लाभ मिलेगा, वही एक बार फिर ग्रामीण अंचलों मे रहने वाले लोगों को उम्मीद जगी है कि सरकार द्वारा ग्रामीणो की समस्या को देखते हुए सिटी बस को गांव वाले रूट पर भी चलाये,वर्तमान में दुर्ग, भिलाई, पाटन, कुम्हारी सहित शहरी क्षेत्रों में शुरू कि गई है, दूसरी ओर गांव मे निवासरत लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने मे बड़ी दिक्कतें आती है व स्कुली छात्र छात्राएं, कालेज के स्टूडेंट्स को सफर करने मुश्किलें खड़ी हो गई है, इसलिए तरीघाट,सोनपुर, सिपकोना, खम्हरिया, डंगनिया, भनसुली, केसरा,के ग्रामीणो ने पाटन से अभनपुर सिटी बस चलाने की मांग सत्ता सरकार व प्रशासन से रखी है,