पेंशनर्स समाज पाटन 10 सूत्रीय मांगों के लिए 27 सितम्बर को देंगे धरना

पाटन। कर्मचारी अधिकारी महासंघ के आह्वान पर 27 सितम्बर को आयोजित धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज पाटन के सभी पेंशनर्स अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 27 सितम्बर 2024 को जनपद कार्यालय पाटन के सामने मैदान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। पेंशनर्स समाज पाटन के अध्यक्ष हीरासिंह वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की बुजुर्ग पेंशनरों के प्रति निरंतर उपेक्षा एवं अड़ियल रवैया से त्रस्त पेंशनरों ने मुख्यमंत्री के नाम 27 सितम्बर को मांग-पत्र ज्ञापन अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) पाटन को ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें पेंशनरों की 10 सूत्रीय जायज मांगों सहित 50% महंगाई राहत देने की मांग की है। श्री वर्मा ने कहा भारत के इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब बुजुर्ग पेंशनरों को मंहगाई राहत जैसी छोटी सी मांग के लिए आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ा। बुजुर्ग पेंशनर्स सड़क पर आये, इससे लज्जा जनक स्थिति शासन प्रशासन के लिए और क्या हो सकती है। श्री वर्मा ने सभी पेशनरों से अपील की है कि अधिक से अधिक संध्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावें ।