पाटन।पेंशनर्स 42% महंगाई के लिए 7 जुलाई को दिया धरना पाटन – कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 7 जुलाई को आयोजित धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए छ.ग. पेंशनर्स समाज पाटन के पेंशनर्स अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 7 जुलाई 2023 को जनपद कार्यालय पाटन के सामने मैदान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
पेंशनर्स समाज पाटन के अध्यक्ष हीरा सिंह वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की बुजुर्ग पेंशनरों के प्रति निरंतर उपेक्षा एवं अड़ियल रवैया से त्रस्त पेंशनरों ने मुख्यमंत्री के नाम 7 जुलाई को एस. डी. एम. पाटन को मांग पत्र ज्ञापन सौपा। जिसमें अन्य राज्यों की तरह छ.ग. के पेंशनरों को भी 42% महंगाई राहत देने की मांग सहित मध्य प्रदेश और छ.ग. शासन से सहमति लेने की बाध्यता समाप्त किया जाये, छठवें एवं सातवें वेतनमान की लंबित एरियर्स का भुगतान किया जाये, पेंशनरों को 1 हजार रुपये चिकित्सा भत्ता की मांग की है।

श्री वर्मा ने कहा कि भारत के इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब बुजुर्ग पेंशनरों को महंगाई राहत जैसी छोटी सी मांग के लिए आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ा। बुजुर्ग पेंशनर्स सड़क में आये, इससे लज्जा जनक स्थिति शासन प्रशासन के लिए और क्या हो सकती है। पेंशनरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए राज्य शासन की भेदभावक नीति से नाराजगी व्यक्त किया।
धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए पेंशनरों का आभार व्यक्त किया है। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष हीरा सिंह वर्मा, नोहर सिंह वर्मा, विष्णु कुमार वर्मा, बिशेलाल वर्मा, इंद्र कुमार वर्मा, डॉ.एन.एस. वर्मा, सुंदर लाल वर्मा, अवध बिजौरा, श्रीमती रुखमीन सिन्हा, भारकर सावर्णी सहित काफी संख्या में पेंशनर शामिल हुए।