पेंशनर समाज 42 % डीए की मांग को लेकर सीएम को सौपेंगे ज्ञापन, बैठक में लिया निर्णय

पाटन। रविवार को पेंशनर समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता के लिए पेंशनर समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौपेंगे।

रविवार को सैकड़ों पेंशनरों की उपस्थिति में पेंशनर्स भवन पाटन में विशेष बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम पूजा-अर्चना पश्चात् दिवंगत 8 पेंशनरों को श्रद्धांजली दी गई,साथ ही चार नये पेंशनरों ने सदस्यता ग्रहण किया, जिन्हें पेंशनर्स समाज द्वारा सम्मान दिया गया। नये सदस्य नीलकंठ साहू सेलूद, दुर्गादास जोशी अमलीडीह, पंचराम साहू असोगा और जे. पी. सोनी केसरा (पाटन) ने अपना परिचय देते हुये अपना सहयोग राशि दिया।

केन्द्र के समान 42% डी.ए. की मांग को लेकर श्री चंदे, शसीताराम वर्मा, टी.पी शर्मा, लाल बनपेला, नोहर सिंह वर्मा, परसराम साहू इत्यादि ने अपने अपने विचार रखे।

पेंशनर समाज पाटन के अध्यक्ष हीरा सिंह वर्मा ने पेंशनर आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को केन्द्र के समान 42% डी. ए. एवं गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की घोषणा किया गया जो एक सराहनीय कदम है, किन्तु अत्यंत दुख का विषय है कि हमारे पेंशनर्स के लिए केन्द्र के समान लंबित कुल 9% महंगाई राहत देने की घोषणा नहीं किया गया। हमें भी महंगाई के लेबल से 42% महंगाई राहत मिलना संविधान सम्मत न्याय संगत है। किन्तु अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि 62 वर्ष की आयु तक शासन की सेवा करने वाले पेंशन भोगीयों को ये लाभ नही दिया गया।

सभी पेंशनर्स संयुक्त रूप से निर्णय लेकर अपील किया है कि पेंशनर्स के लिए तत्काल 42% महंगाई राहत के आदेश जारी किया जावें, जिससे नैसर्गिक न्याय की स्थापना सुनिश्चित हो सके, अन्यथा प्रदेश के सभी 1 लाख पेंशनर्स अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर प्रतिरोध एवं धरना आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें।

श्री वर्मा ने आगे बताया कि पेंशनरों ने निर्णय लिया है कि 30 जुलाई को मुख्यमंत्री के पाटन आगमन पर मांगपत्र और ज्ञापन सौपेंगे।