मणिकंचन केन्द्र की महिलाओं द्वारा दीवाली हेतु गोबर से बनाये गये रंग-बिरंगे दीये, दीयों को खरीदने में लोग दिखा रहे उत्साह

आशीष दास

कोण्डागांव । कोण्डागांव के जामपदर वार्ड स्थित मणिकांचन केन्द्र की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दीवाली में लोगों के घरों को रौशन करने हेतु गोबर एवं मिट्टी के दीयों का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में नगरपालिका सीएमओ दिनेश डे ने बताया कि नगरपालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित मणिकांचन केन्द्र में यहां कार्यरत् स्व-सहायता समूह की 56 महिलाओं द्वारा गोठान से एकत्रित गोबर एवं मिट्टी के दीयों का निर्माण दीवाली पूर्व किया जा रहा है। जिसका विक्रय जिले के विभिन्न स्थलों पर स्टॉल लगाकर किया जा रहा है।इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन की समन्वयक रिया तिवारी ने बताया कि मणिकांचन केन्द्र की महिलाओं द्वारा गोबर से दीये बनाने का कार्य विगत वर्ष भी दीवाली पूर्व किया गया था। जिसमें उन्होंने 17 हजार दीयों के माध्यम से 35 हजार रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। इस वर्ष दीयों के डिजाईनों परिस्कृत कर उसमें गुणवत्ता वृद्धि द्वारा निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। इन दीयों के विक्रय हेतु कोण्डागांव बाजारपारा बाजार स्थल, जयस्तंभ चौक, मर्दापाल चौक इत्यादि अलग-अलग स्थानों पर स्टॉल लगाकर विक्रय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाले गाड़ियों के साथ जाने वाली महिलाओं द्वारा अपने साथ ले जाकर दीयों का विक्रय किया जा रहा है। इस बार गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस वर्ष 06 हजार से अधिक दीये का निर्माण अब तक किया जा चुका है। जिनकी पैकिंग की जा रही है। इसके माध्यम से महिलाओं को अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है।