विद्युत वितरण केंद्र खुलने के बाद लोगों को नहीं जाना पड़ रहा शहर

रिपोर्टर- प्रभा यादव

जशपुर । विद्युत विभाग में बिजली बिल गड़बड़ी को लेकर गांव स्तर में विद्युत विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण कर रही है।

सोमवार को जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत नवीन विद्युत वितरण केंद्र दोकड़ा के उपभोक्ताओं से कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने मोबाइल में वीडियो कांफ्रेंस की जरिए जानकारी ली। विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय में पहुंचे बिजली उपभोक्ता करलीना कुजूर, माधुरी केरकेट्टा, रमेश राम, बसंत टोप्पो, अन्ना टोप्पो, द्रोपदी बाई, समेत से कलेक्टर ने विभाग द्वारा सुविधाएं को लेकर जानकारी ली।

इस मौके पर विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए बताया की दोकड़ा में नवीन विद्युत वितरण केंद्र की स्थापना हो जाने से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान करने के लिए बड़ी राहत मिल रहा है।

उपभोक्ताओं ने बताया की उनका बिजली बिल में गड़बड़ी हुई थी, जिसकी शिकायत विद्युत विभाग में कराया गया था। जिसके बाद समस्या का निराकरण कर बिजली बिल में सुधार हुआ। जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। इस मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी सहायक यंत्री प्रदीप पैंकरा, कनिष्ठ यंत्री समीर टोप्पो, कर्मचारी रामप्रसाद राम, कार्तिक लकड़ा और विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।