मोतीपुर की जनता मोहन लोधी के साथ, नामांकन रैली में जनता ने  दिया आशीर्वाद, ग्रामीणों ने कहा मोहन की एकतरफा जीत होगी

बलराम यादव /9893363894

पाटन। ग्राम पंचायत मोतीपुर में सरपंच पद के लिए आज मोहन लोधी ने नामांकन दाखिल किया। मोहन लोधी को ग्राम मोतीपुर के जनमानस का काफी समर्थन मिल रहा है। आज उनके नामांकन रैली में ग्रामीण महिला पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी जीत सुनिश्चित है । ग्रामीणों ने  चर्चा में यह बताया कि मोहन लोधी सबसे मजबूत और योग्य पल प्रत्याशी है और उसकी जीत एकतरफा होगी। मोहन लोधी ने बताया कि वह ग्राम के बड़े बुजुर्ग, माता ,बहनों एवं युवाओं के समर्थन से ही ग्राम पंचायत मोतीपुर के सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किया है । उनका कहना है कि ग्रामीण विकास के लिए युवा उम्मीदवार बहुत जरूरी है ।युवाओं का जोश और बुजुर्गों का अनुभव का लाभ मोतीपुर की जनता को मिलेगा। उन्होंने मोतीपुर की जनता को ज्यादा से ज्यादा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया है।  आज नामांकन रैली में सैकड़ो की संख्या में मोतीपुर के मतदाता शामिल हुए।