अपने लाडले विधायक व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र व पुत्रवधु को आर्शीवाद देने हजारों की संख्या में पहुंचे पाटन विधानसभा के लोग, सीएम भी मंच से नीचे आकर सबसे मिले, कार्यक्रम की सराहना करते रहे लोग

पाटन । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल एवं बहू ख्याति को आशीर्वाद देने के लिए आज पाटन क्षेत्र के हजारों लोग एक साथ पाटन में जुटे । विश्राम गृह पाटन के पीछे विशाल मैदान पर आशीर्वाद समारोह की व्यवस्था की गई थी । सम्भावित भीड़ को देखते हुए पुलिस वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तगड़ी व्यवस्था भी किया था । व्यवस्था सुचारू रूप से रहने के कारण ही इतनी भीड़ में भी सफलता पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। लगभग 11:00 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पुत्र एवं पुत्रवधू व परिवार जनों के साथ पाटन आत्मानंद चौक पहुंचे। नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। इसके बाद स्वामी आत्मानंद की मूर्ति पर माल्यर्पण किया। ततपश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के पश्चात विश्राम गृह पहुंचे। विश्राम गृह के बाद सीधे आशीर्वाद समारोह स्थल पर पहुंचे। वहां पर बारी-बारी से पाटन क्षेत्र के लोगों ने अपने चहेते विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य एवं पुत्रवधू ख्याति को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अलावा स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गई थी जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को प्राभार देकर भोजन की व्यवस्था में लगाया गया था। भीड़ को देखते हुए काफी तैयारी की गई थी और यही कारण है कि योजनाबद्ध तरीके से काम होने के कारण पूरे कार्यक्रम काफी सफल रहा है।

मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं पुत्रवधू ख्याति के विवाह उपरांत आज पाटन क्षेत्र की जनता के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस आशीर्वाद समारोह में 40000 लोगों के आने के लक्ष्य रखा गया था लेकिन लगभग एक लाख लोग पहुंचे और सभी ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया एवं प्रीतिभोज कभी लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम में कई वीवीआइपी भी पहुंचे जिन्होंने भी नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान कर खुशहाल जीवन की कामना भी किया। मुख्य रूप से राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके भी पहुंची। उन्होंने आशीर्वाद समारोह स्थल मंच पर जाकर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की उसके बाद पुत्र एवं पुत्र वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने गणेश की मूर्ति व बुके भेंट कर दोनों को अपना शुभ आशीष प्रदान किया है। इसके अलावा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ,खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित देवेंद्र यादव, आरएन वर्मा व अन्य विशिष्ट जन भी पहुंचे थे। सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस आयोजन में पाटन क्षेत्र के लगभग हर गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और अपने विधायक के पुत्र एवं पुत्र को आशीष प्रदान किया। दोपहर को लंच का समय हुआ तब मुख्यमंत्री सीधे रेस्ट हाउस में ना जाकर आम जनता एवं कार्यकर्ताओं के बीच पंडाल में ही घूम घूम कर सभी से मुलाकात किया। साथ ही कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के कहने पर उन्होंने आशीर्वाद समारोह में प्रति भोज का भी आनंद लिया। इस दौरान वे सभी से बारी-बारी से मुलाकात कर रहे थे एवं सभी से कभी रहे थे कि वे भोजन जरूर करे।

तगड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था

आशीर्वाद समारोह में हजारों की संख्या में भीड़ जुटने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। मंच से लेकर मेन गेट व सभी प्रमुख पांच प्रवेश द्वार पर काफी व्यवस्था रखी गई थी जिससे कि किसी भी प्रकार की व्यवधान पैदा ना हो। इस आयोजन के सभी वर्ग ने सराहना की है। पाटन क्षेत्र के कोने-कोने से लोग नव दंपति को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे।

पाटन में आज भीड़ को देखते हुए भारी वाहन पर भी प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया गया था वहीं भारी वाहन चालकों को परेशानी ना हो इसके लिए भी मार्ग को डाइवर्ट कर दैमार चौक से लेकर भरर चौक एवं अखरा खोरपा के लिए डायवर्ट किया गया था। इससे भारी वाहन चालकों को भी कोई परेशानी नहीं हुई ।

आशीष वर्मा एवं जवाहर वर्मा ने मोर्चा संभाला

इस आयोजन की तैयारी में शुरू से ही मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने तैयारियों का मोर्चा संभाल लिया था। आज दिन भर आशीष वर्मा एवं जवाहर वर्मा पहले तो कंट्रोल में बैठकर पूरी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। उसके बाद में सभी पंडालों में जाकर के कार्यकर्ताओं से सतत संवाद बनाए रखा। इनके साथ अजय तिवारी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा सहित अन्य कांग्रेश के वरिष्ठ जनों ने मोर्चा संभाला। इसके अलावा कांग्रेश के ज़ोन प्रभारी प्रभारी को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी ।

शुरुआत में परिजनों के साथ मंच पर रहे मौजूद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब आशीर्वाद समारोह स्थल पर पहुंचे तब उनके साथ उनके पिता नंद कुमार बघेल उनके भाई हितेश बघेल, पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, सहित परिजन मौजूद रहे। सभी के सामने नव दंपत्ति ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।