दल्लीराजहरा। राज्य शासन के निर्देशानुसार आज जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के नवे दिन वार्ड क्रमांक 13, 20, व 21 के लिए आयोजित शिविर वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौक दुर्गा मंच मैं आयोजित की गई l
जन समस्या निवारण शिविर में लोगों ने मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर के साहू ने अधिकारी कर्मचारियों को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु कार्रवाई करने सुनिश्चित की l
शिविर में 126 राजस्व विभाग से संबंधित, 67 लोक निर्माण विभाग से संबंधित, 3 पेंशन विभाग से संबंधित, 6 स्वच्छता विभाग से संबंधित, 2 प्रधानमंत्री आवास से संबंधित,4 आवेदन महतारी वंदन,3
ई -श्रम कार्ड से संबंधित एवं 24आयुष्मान कार्ड से संबंधित इस प्रकार कुल 235 आवेदन प्राप्त हुए l
इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा 66 आवेदनों का मौके पर त्वरित निराकरण करते हुए शिविर में राशन कार्ड, एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया l
जन समस्या निवारण शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, उपाध्यक्ष संतोष देवांगन वार्ड पार्षद रोशन पटेल एवं विजय भान ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, खाद्य विभाग की ए फ ओ शशि सिंह, भाजपा नेता महेंद्र पिपरे,रमेश गुर्जर, किरण सिन्हा, सुखनतिन ठाकुर, भूपेंद्र श्रीवास सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l
