धर्म नगरी डोंगरगढ़ के लोगो तेंदुआ की भय से मिली राहत, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा, सुदर्शन गिरी पर्वत में थे तेंदुआ


डोंगरगढ़– लोगो की नींद उड़ाने वाला तेंदुआ पकड़ में आया है। 7 मई बुधवार को बीती रात सुदर्शन गिरी पर्वत में पिछले 5 दिनों से तेंदुआ पहाड़ पर ही रह रहा था। वन विभाग की टीम लगातार तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश में लगे रहे। जिसका रेस्क्यू कर लगभग 11 बजे के आसपास पकड़ में आया । तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने वापस दूर जंगल मे छोड़ा है।