रायपुर ।जशपुर आज बगीया जशपुर मुख्यमंत्री निवास मे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या विष्णु देव साय के द्वारा जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल जो जो समस्या थे सभी को संबंधित अधिकारियों को बोलकर समाधान करने के लिए बोला गया और साय सरकार के द्वारा जो योजनाएं लोगों के लिए चलाई जा रही हैं सभी योजनाओं का लाभ मिले उसके लिए प्रचार प्रसार करने की बात कहीं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ब्यूरो अजीत यादव से बात होने पर कौशिल्या विष्णु देव साय ने बताया की हर समस्या का समाधान कराने के लिए जनदर्शन लगा रही हूं ताकि सभी लोगों को योजनाएं का लाभ मिले और मोदी जी की जो गारंटी हैं सभी लोग जाने जो हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो भी वादे किए है लोगों से सभी वादे पुरा करेगें इसलिए यहां जनदर्शन लगा जाता है जनदर्शन हमेशा लगाती रहूंगी और लोगों की सेवा करती रहूंगी

- May 4, 2024