राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकाशखण्ड में राष्ट्रीय विकलांग मंच एवम एस एम आर सी के तत्वाधान में दिव्यांग जनों का सम्मान किया गया

डोंगरगढ़। राष्ट्रीय विकलांग मंच एवं कर्तव्य मंच तथा एस एम आर सी के तत्वाधान में जिला स्तरीय दिव्यांग सम्मान का कार्यक्रम किया गया।यह सम्मान उन दिव्यांगों के लिए था जो दिव्यांग होते हुए भी कुछ अलग कर रहा है।
राष्ट्रीय दिव्यांग मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि मिश्रा ने बताया कि कुछ दिव्यांग जन घर मे रह कर अपने आप को अकेला महसूस करते है जिन्हें प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है।कार्यक्रम में खेल,कला, साहित्य जैसे विभिन्न क्षेत्रो में कार्य कर रहे दिव्यांगों का सम्मान किया गया है।

वही इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे दिव्यांगजन पहुंचे। वही इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे ,एम मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, राज्य उपायुक्त भारत स्काउट गाइड के राजू भाटिया एवं राजनादगांव जिला के पत्रकार केशव साहू एम जनप्रतिनिधि सहित आमजन मौजूद थे