आशीष दास
कोण्डागांव । शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा फरसगांव, केशकाल एवं बड़ेराजपुर के सरपंच एवं सचिवों हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने गांवों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण, सुझावों हेतु ग्राम सचिवालयों को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी मैदानी अधिकारियों को सचिवालयों में उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों को जल्द पूर्ण कराने हेतु सभी विभागों को समन्वयित प्रयास करते हुए हर घर में कनेक्शन पहुंचाने एवं गांवों में मिशन अंतर्गत नवनिर्मित परियोजना का 06 माह तक ठेकेदार द्वारा मरम्मत करवाने एवं उसके पश्चात कोई समस्या आने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा नियुक्त मैकेनिकों की पंचायत में जानकारी लिख कर उनके माध्यम से सुधार के साथ ही पंचायत द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को पंप ऑपरेटर के रूप में नियुक्त करने को कहा।
कलेक्टर ने गांवों के विकास के लिए 07 आधारभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने पर जोर दिया। जिसमें उन्होंने गांवों में गोठान, आंगनबाड़ी केंद्र, देवगुड़ी-मातागुड़ी, नरवा स्वीकृत कार्यों, सामुदायिक शौचालयों, सेग्रिगेशन शेड, ग्राम पंचायत भवन के निर्माण को प्राथमिकता देने कहा। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कार्यों के संपादन के आधार पर उन्हें कलर कोडिंग प्रदान करने के निर्देश दिए। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पंचायतों को हरा एवं उसके बाद पीला एवं खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायतों को लाल कलर कोड दिया जाएगा। जिस पर आने वाले बड़े विकास कार्यों के आबंटन में हरे एवं पीले कलर कोड वाले पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि धान उपार्जन में आ रही समस्याओं को देखते हुए केरावाही एवं साल्हेभाट में अस्थाई धान उपार्जन उपकेंद्र की स्थापना की गयी है। जिससे ग्रामीणों को धान विक्रय में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने राशनकार्ड निर्माण हेतु अधिक लंबित प्रकरणों वाले ग्रामों में विशेष शिविरों का आयोजन करने को कहा। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने जर्जर स्कूलों एवं शिक्षक विहीन स्कूलों की सूची बनाकर उसका निराकरण करने को कहा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत ग्रामों के लिए लाइन फेंसिंग, नर्सरी विकास, कार्य शेड, स्कूल बॉउंड्री, नालियों तथा खेल मैदान के निर्माण को कराने को कहा साथ ही वनाधिकार पत्रधारियों को 100 दिनों का अनिवार्य रूप से रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत मानव रोजगार दिवसों में वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया एवं ऐसे रोजगार सहायक जो कार्य के प्रति उदासीनता रखते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही कर नवीन रोजगार सहायक नियुक्त करने को कहा।
कलेक्टर ने सभी ग्राम सरपंचों एवं सचिवों को किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव होने पर जिले के संपर्क केंद्र नम्बर 07786 299028 पर सम्पर्क करने को कहा साथ ही उन्होंने सभी पंचायतों हेतु वीडियो फॉर्मेट में सभी योजनाओं की जानकारी संकलित कर वितरित करने को कहा ताकि सभी को योजनाओं के संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। सामुदायिक वन संसाधन पत्रों के निर्माण के लिए कलेक्टर ने ग्राम की पारम्परिक देवसीमा को आधार मानते हुए किन्ही ग्रामों में विवाद होने पर उनके मध्य निपटारे को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त राजीव युवा मितान क्लब के संचालन, विद्युत कनेक्शन, गोधन न्याय योजना, मावा कोंडानार ऐप्प के संबंध में चर्चा की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भूपेंद्र गावरे सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं फरसगांव, केशकाल, बड़ेराजपुर के सभी ग्रामों के सरपंच तथा सचिव उपस्थित रहे।

- November 26, 2022