पाटन। ग्राम पंचायत अचानकपुर ने सरपंच देवानंद साहू ने आज जनदर्शन में कलेक्टर के नाम आवेदन दिया। जिसमें किसानोंके हित और ग्राम के बोरिंग, नलकूप का जलस्रोत बढ़ाने के लिए अचानकपुर जलाशय की गहरीकरण करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि ग्राम में अचानकपुर जलाशय स्थित है। यह सिंचाई विभाग के अंतर्गत है। इस जलाशय से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचता है। जिससे कि सिंचाई होती है। जलाशय के आउटर क्षेत्र में पिछले कई सालों से गहरीकरण नहीं हुआ है। जिसके कारण बरसात का पानी नहीं रुकता है। सीधे बह जाता है। जिससे कि किसानों को फसल के सिंचाई के लिए जब पानी की जरूरत होती है तो पानी नहीं मिल पाता। ग्राम पंचायत इस जलाशय का गहरीकरण कराना चाहता है जिससे कि बारिश का पानी रुक सके और समय पर किसानों को पानी मिल सके। साथ ही गांव का बोर , नलकूप का वाटर लेबल बढ़ सके। सरपंच ने निवेदन किया है कि आगामी दिनों में बारिश शुरू हों जाएगी इसलिए जल्द जल्द अचानकपुर जलाशय का गहरीकरण के लिए ग्राम पंचायत को अनुमति देने की कृपा करे।

- May 5, 2025
अचानकपुर जलाशय की गहरीकरण करने कलेक्टर से मांगी अनुमति, सरपंच देवानंद साहू ने जनदर्शन में सौंपा ज्ञापन
- by Ruchi Verma