पाटन। ग्राम कसही में रविवार 12 मार्च को एक दिवसीय फाग गीत स्पर्धा एवं वार्षिक मंडई मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। ग्राम के सरपंच राकेश आडील ने बताया कि फाग स्पर्धा की शुरुआत पूर्व जनपद सदस्य जितेंद्र बंछोर के मुख्य अतिथि में होगा। विशेष अतिथि के रूप में ग्राम के पूर्व सरपंच भुनेश्वर वर्मा, महेंद्र यदु सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ।इसी तरह से समापन कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। विशेष अतिथि आशीष वर्मा होंगे । विशेष रुप से जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू, दुर्गा कमलेश नेताम, जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य मधु वर्मा, कौशल चंद्राकर, रमन टिकरीहा सहित अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहेंगे। रात्रि में लोक कला मंच झेंझरी महल टेकापार बालोद के कलाकर प्रस्तुति देंगे।


