मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शितला माता बेलरगांव का फागुन मड़ई मेला आयोजन किया जा रहा है।जिसमें लोगों की मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन भूपेश- प्रकाश छत्तीसगढ़ीनाचा पार्टी ग्राम साल्हेटोला (चारामा)जिला काकेर की प्रस्तुति होनी है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मड़ई मेला एवं नाचा का आनंद उठाए ।यह जानकारी सुरेश कौर्राम के द्वारा दिया गया।

- February 27, 2023