दुर्ग । जिले के धमधा जनपद के ग्राम पंचायत नारधा आए दिन नल जल योजना बंद रहने से चरदिनया नल जल योजना कहें तो अतिसंयोक्ति न होगी। सरकार द्वारा लाख जतन करे कि घर-घर निशुल्क जल नल जल योजना विस्तारित कर निःशुल्क पानी कनेक्शन दिया जाएगा किंतु नारधा पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते यहां पूर्व से बने बनाए नल जल योजना फिसड्डी साबित हो रहा है।
