दुर्ग । शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक नेहरू नगर निवासी आरोपी ने भिलाई की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देते हुए दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में कई बार ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद में जब युवती को पता चला कि वह शादीशुदा है तो युवती ने आरोपी से इस संबंध में बात की। आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही अपनी बीवी को तलाक देकर उससे शादी कर लेगा। दोनों एक ही जगह पर कार्यरत है। कार्य के दौरान ही दोनों के बीच पहचान बढ़ी और आरोपी ने उसे अपने झांसे में ले लिया। मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि यह घटना 23 जनवरी से 17 अक्टूबर 2022 के बीच की है। जब पीड़िता ने शादी के लिए आरोपी पर दबाव बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया था। धारा 376 के अपराध दर्ज किया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है।
