“Recent Trends in Science and Engineering” : साईंस कालेज दुर्ग में कल से होगा त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन,देश विदेश से ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक होंगे शामिल….भौतिक शास्त्र विभाग तथा आई.आई.टी. भिलाई का संयुक्त आयोजन

दुर्ग।शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग एवं आईआईटी भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन Recent Trends in Science and Engineering का उदघाटन 8 फरवरी 2024 को प्रातः 10.30 बजे राधाकृष्णन हॉल ऑटोनोमस बिल्डिंग दुर्ग में होगा।

यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन पीएम-उषा, सीकॉस्ट और डीएसटी-फिस्ट द्वारा प्रायोजित होगा। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रो. एन. वी. रमणा राव निदेशक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर होगे। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर एम. ए. सिद्दीकी प्राचार्य, डॉ के वी आर मूर्ति अध्यक्ष, ल्यूमिनिसेंस सोसायटी ऑफ इंडिया, कार्यकम की संयोजक डॉ जगजीत कौर सलूजा, डॉ सुधनवा पात्रा आईआईटी भिलाई, डॉ विकास दुबे एवं भौतिकी विभाग के समस्त प्राध्यापक देश-विदेश से ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक शोध छात्र-छात्रायें सम्मिलित होंगे।

संयोजक डॉ जगजीत कौर एवं सचिव डॉ अभिषेक कुमार मिश्रा के अनुसार इस सम्मेलन में प्रमुख वक्ताओं के रूप में क्वाजुलु-नटाल विश्वविद्यालय डरबन दक्षिण अफ्रीका से प्रो. श्रीकांत बी. जोनालागडा, यूलिन विश्वविद्यालय चीन से डॉ. संतोष कुमार वर्मा, केंद्रीय भौतिकी विभाग, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू नेपाल से प्रो. नारायण प्रसाद अधिकारी, सैन्य प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पोलैंड से डॉ. मार्दा मिचलास्का डोमानास्का, सेंटर फॉर एनर्जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट आंबापोमी अवोलोवो यूनिवर्सिटी इले-लफे, नाइजीरिया से डॉ. एम.बी. लतीफ, त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू, नेपाल से प्रो. रामेश्वर अधिकारी, बेलग्रेड विश्वविद्यालय से डॉ. जेलेना मित्रिक, एम एस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से डों के वी आर मूर्ति अध्यक्ष, ल्यूमिनिसेंस सोसायटी ऑफ इंडिया, आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय नागपुर से प्रो. एस.जे. डोबले, केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा से डॉ. अंकुश विज, नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग से डॉ. एस.पी. पति एवं डॉ विकास दुबे, एएमपीआरआई भोपाल से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज गुप्ता, आंध लोयोला कॉलेज, विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश से प्रो. एम. सी. राव, सीएसआईआर-एनआईआईएसटी त्रिवेन्द्रम से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुब्रत दास, रायपुर से डॉ नमिता ब्रम्हे एवं डॉ. डी.पी. बिसेन के व्याख्यान होंगे।

इसके साथ शोध छात्रों के लिए ओरल एवं पोस्टर प्रस्तुतिकरण भी होंगे तथा सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को पुरस्कृत किया जायेगा। प्राचार्य प्रोफेसर एम. ए. सिद्दीकी के अनुसार इस सम्मेलन से सभी प्रतिभागियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिक की नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी। यह सम्मेलन हायब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा।