रायपुर। समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ की ओर से दो पदों के लिए फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पात्र अभ्यर्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। एक पद रायपुर शहरी विकासखंड और एक पद तिल्दा व धरसींवा विकासखंड के लिए स्वीकृत किया गया है। भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर आफ फिजियोथेरेपिस्ट की डिग्री होनां आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। राज्य का निवासी होना जरूरी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट raipur.gov.in पर जारी की गई है।