अभनपुर। अभनपुर से धमतरी रोड पर पाटन मोड़ के पास अभी अभी एक सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें एक पिकअप वाहन ने ऑटो को जबरदस्त ठोकर मारी है। इस ठोकर से ऑटो बीच सड़क में ही पलट गई। ऑटो में सवार ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने किसी तरह निकाला। उसे चोट आई हुई है । मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है वहीं 112 भी मौके पर पहुंच चुकी है।।

