पिकअप चालक अनहोनी को नेवता देकर डाल रहे हैं लोगों की जान जोखिम में

पाटन। आपको बता दे दक्षिण पाटन के अंतिम छोर किकिरमेटा से सुबह लगभग 7:00 बजे पिकअप वाहन में सवार होकर मजदूर मजदूरी करने जाते है पिकअप में 30 से 40 लोग भर कर ले जाते हैं जिससे अनहोनी होने का खतरा नजर आता है
वही पिकअप चालक अपनी वाहन को तेज गति से ले जाता है धमतरी जिला से भी लगभग 15 से 20 गाड़ियां आती है जिसमें लोग ठूस ठुसकर भरे रहते हैं।
यह वाहन जामगांव आर थाना किसान चौक से गुजरती है कई बार घटना होने के बाद भी अभी तक भारी मात्रा में लोगो को भर कर ले जाते वाहन पर कोई कार्यवाही नजर नही आई है ।