क्रिकेट प्रतियोगिता में पिपरखूँटी ने बाजी मारी।


पंडरिया-ब्लाक के ग्राम पीपरखूंटी में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ,जिसका समापन मंगलवार को हुआ। फाइनल मैच पोड़ी और पीपरखूंटी के मध्य खेला गया। जिसमे पीपरखूंटी की टीम ने शानदार जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पोड़ी टीम उपविजेता रही। जिनको अतिथियों द्वारा ईनाम वितरण किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये दिनेश कोसरिया जनपद सदस्य द्वारा दिया गया।द्वितीय पुरस्कार 12500 रुपये पत्रिका प्रधान सरपंच एवं प्रभात सिंह ठाकुर उपसरपंच द्वारा दिया गया।
मैन ऑफ सीरीज 1500 पंच लक्ष्मण निषाद राकेश बंजारा एवं जुटेल यादव द्वार दिया गया।
फाइनल मैच मैन ऑफ द मैच 500/ विजेंद्र बंजारा द्वारा दिया गया।इस आयोजन में विशेष रुप में लोरिक यादव, रामसिंह, भकडू राम, अर्जून, रामू निषाद, मिलन बंजारा, रवि बंजारा, रोहित बंजारा, संतोष ,अनिल एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा।