नल जल योजना का पाइप जलाया, काम होगा प्रभावित

जशपुर। कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोकबहार में रविवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात लोगों ने नलजल योजना में गांव में बिछाने के लिए रखी प्लास्टिक पाइप को आग के हवाले कर दिया, जिससे लगभग 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रात करीब 11 बजे पाइप के जलने से लोगों का इस अाेर ध्यान गया, जहां पर आग की पलटें उठ रही थी, वहीं पर बिजली प्रवाहित हाई वोल्टेज तार भी गुजरे हैं। आग की पलटों की वजह से बिजली के तार भी जलकर गिर गए। गांव के जागरूक लोगों ने विभाग को फोन कर सूचना दी और डीओ गिराया। गौरतबल है कि ग्राम पंचायत रोकबहार में एक करोड़ 64 लाख की पाइप बिछाने के लिए गिराई थी।