रूपेश वर्मा,भाटापारा।रविवार को विधानसभा रोड स्थित लेवल 3 होटल में क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त की योजना बैठक संपन्न हुई जिसमे 23 जिलो से 65 लोग उपस्थित हुए।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रान्त एवं महाकौशल प्रान्त प्रभारी कौशलेन्द्र पटेल ने विषय लिया जिसम 2 महत्वपूर्ण विषय निम्न है।
1. आने वाले भविष्य में आने वाले समय के लिए खेल नीति को लेकर महत्वपूर्ण कार्य करना।
2. आने वाले समय मे 2036 में भारत मे होने वाले ओलंपिक खेलों में कबड्डी को शामिल करवाने पर कार्य करना जैसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रयास है। अन्य विषयों में खेल संवाद का आयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजन करना।
छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष सुश्री नीता डूमरे द्वारा पंच परिवर्तन के बारे में जानकारी दी गई। प्रान्त मंत्री सुमित उपाध्याय के द्वारा क्रीड़ा भारती में मातृ शक्ति प्रमुख सभी जिलों में बनने के बारे में, संपर्क विभाग के संबंध में, दिव्यांगों के साथ कार्य करना, क्रीड़ा केंद्र प्रमुख, एवं क्रीड़ा आयाम के बारे में एवं छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा भारती के सदस्या अभियान करने से संबंधित जानकारी दी गयी। क्रीड़ा भारती के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रान्त में भगवान हनुमान जनमोत्स्व एवं क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न जिलों में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास 19,20,21 जून को रहेगा। एवं 14 सितंबर को क्त्रस्ीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अंत में क्रीड़ा भारती में कार्यकर्ताओं को नए दायित्व दिया गया जिसमें जसविंदर बग्गा को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मिनाल चौबे को कार्यकारिणी सदस्य, अंतरराष्ट्रीय वेटलिटिंग खिलाड़ी अजयदीप सारंग को प्रान्त क्रीड़ा केंद्र प्रमुख का दायित्व दिया गया, और रायपुर महानगर में 2 सह मंत्री नीरज शुक्ला एवं अन्नू देवी कवर व महानगर कोष प्रमुख, अनुपम अग्रवाल जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार भाटापारा, गौतम मिरी जिला सह मंत्री बलौदाबाजार भाटापारा का दायित्व दिया गया, गरियाबंद, बलरामपुर, दक्षिण बस्तर आदि जिलों की कार्यकारिणी में कुछ पदों पर घोषणा की गई।
बैठक में क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त अध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष नीता डूमरे, उपाध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, प्रान्त मंत्री सुमित उपाध्याय, विभाग संयोजक विनोद नायर , विभाग संयोजक संतोष वाजपेयी,सहमंत्री तारनिस गौतम, सहमंत्री हर्षा साहू ,प्रान्त योग प्रमुख छगन लाल सोनवानी, प्रान्त कोष प्रमुख सौरभ सोनी, प्रान्त संपर्क प्रमुख तारकेश मिश्रा , प्रान्त कार्यालय प्रमुख सतीश यादव ,अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कविता दीक्षित एवं 22 जिलो के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित थे।

- May 8, 2025
क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत की योजना बैठक,23 जिलो से 65 लोग उपस्थित हुए।
- by Ruchi Verma