
दुर्ग । वार्ड 52 बोरसी के जवाहर चौक में इकाई साहू समाज बोरसी के उपाध्यक्ष गंभीर साहू के पिता कल्याण साहू सेवानिवृत्त भृत्य (सिंचाई विभाग)के आकस्मिक निधन 22.11.2022 को हो गया । अपने पीछे 3 सुपुत्र गंभीर साहू, गणेश्वर साहू, जागेश्वर साहू तथा पुत्रियां गणेश्वरी साहू, दुलेश्वरी साहू एवं ललेश्वरी साहू का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। शोकाकुल परिजन, इकाई साहू समाज बोरसी के अध्यक्ष पीताम्बर साहू एवं परिक्षेत्रीय साहू समाज बोरसी के अध्यक्ष रोहित साहू द्वारा मृतात्मा की शांति एवं स्मृति में बेल का पौधा लगाया गया। इस दुखद घड़ी में जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू, सचिव राकेश साहू, कोषाध्यक्ष दिलीप साहू , पूर्व अध्यक्ष राजेश साहू, तहसील साहू संघ दुर्ग शहर के अध्यक्ष पोषण साहू, उपाध्यक्ष विजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रामखिलावन साहू, परिक्षेत्रीय साहू समाज से सचिव रूपेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष रोहित साहू, युवा संयोजक नरोत्तम साहू, रूपेश साहू, पोषण साहू, प्रशांत साहू, खिलेंद्र साहू, कन्हैया साहू, दानेश्वर साहू, बीरेंद्र साहू, राजू साहू, तेखन साहू, नरेंद्र साहू, रमेश साहू, पंचू राम साहू, चेलाराम साहू, हेमराज साहू, नागेश साहू, रूपांक साहू, विद्या साहू, रीतू साहू, सौम्या साहू, गुंजा साहू, यमन साहू, जयस साहू, पेयांशी, फलक सहित जिला महिला प्रकोष्ठ से सीमा साहू, सुमन साहू, ममता साहू ,पुष्पा साहू,तृप्ति साहू, इकाई महिला पदाधिकारी सरस्वती साहू, एमन साहू, नंदकुमारी साहू एवं इकाई, परिक्षेत्रीय, तहसील एवं जिला के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साहू परिवार ने आये हुए परिजनों एवं सामाजिक बंधुओं को बेल, सिंदूर, अशोक, पेंडानासा, सिंघोनिया के 500 पौधे भेंट स्वरूप प्रदान किये । स्व कल्याण साहू की सुपुत्री श्रीमती ललेश्वरी साहू संचालिका ,हमर फुलवारी बोरसी द्वारा जीविका यूथ क्लब बोरसी एवं युवा शक्ति संगठन बोरसी के सहयोग से लगातार पर्यावरण संरक्षण करते हुए मुक्तिधाम, आंगनबाड़ी एवं शासकीय स्कूल परिसर में सैकड़ों पौधे रोपे गए है जिनकी लंबाई आज लगभग 12 से 15 फ़ीट हो गए है । परिजनों एवं समाजिक बंधुओं द्वारा साहू परिवार के समाजोत्थान एवं पर्यावरण जागरूकता के कार्यों की सराहना किये। यह जानकारी इकाई साहू समाज के मीडिया प्रभारी एवं परिक्षेत्रीय युवा संयोजक नरोत्तम साहू ने दिया ।