पंडरिया- ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सोमनापुर नया मे जनसमुदाय सरपंच, पंच,पटवारी, पालक गण एवम शिक्षको के सहयोग से पेड़ ‘लगाबो पर्यावरण बचाबो’ कार्यक्रम के अंतर्गत 100 नग फलदार एवम् पुष्पीय पौधे का रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच भुपेंद्र पटेल द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से जानकारी देते हुए पेड़ो से होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभों से अवगत कराया। उन्होने कहा कि पेड़ से हमे शुद्ध हवा, फल, फूल और इमारती लकड़ी प्राप्त होती है। जहां अधिक वन है , वहा वर्षा भी होती है। अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का कार्य करना चाहिए। प्राचार्य संतोष कुमार साहू के द्वारा पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए आर्कषक स्लोगन सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाएं हम का वाचन बच्चो के साथ कराया गया।वृक्ष के हमारे जीवन पर बहुत ही अधिक महत्व है।प्रधानपाठक बी आर बांधकर ने संबोधित करते हुए कहा कि हाई स्कूल प्रबन्धन द्वारा उनके विद्यालय में फलदार पौधारोपण के लिए चयन एवम रोपण किए जाने पर बच्चो ने पौधा के महत्व को जाना जो अच्छे संस्कार के लिए प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम में सरपंच भूपेन्द्र पटेल, तिलक पटेल, प्राचार्य संतोष कुमार साहू,प्रधानपाठक बी आर बांधकर, पवन कुमार चांदसे, शिक्षक महेध जायसवाल, कार्तिक राम खूंटे, प्रताप सिंह राठौर, इको क्लब प्रभारी शिक्षिका ज्योति ध्रुव, महेंद्र कंठले, रोशनी पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू पटेल, पटवारी आयुषी, पालकगण मोहन बलदेव, पालन लखन पटेल सहित छात्र छात्राएं एवम ग्रामीणजन उपस्थित थे।
