पंडरिया । इंदिरा गांधी महाविद्यालय के BA, BCom के स्टूडेंट्स द्वारा कालेज परिसर में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है।छात्र -छात्राओं द्वारा बुधवार को 20 से अधिक फलदार तथा सजावटी पौधे लगाए गए।पीयूष देवांगन ने बताया कि महाविद्यालय में वृक्षारोपण की शुरुवात नए वर्ष के पहले दिवस से शुरू की गई है,जो महाविद्यालय के हरित कैंपस बनने तक जारी रहेगी, जिसके लिए महाविद्यालय परिवार प्रयासरत है। वृक्षारोपण के साथ -साथ जल्द हीं विद्यार्थियों के सहयोग से श्रमदान भी किया जाएगा। जिससे महाविद्यालय को सुंदर और स्वच्छ बनाया जायेगा।इस दौरान पियूष देवांगन, दीपक सोनी, सुनील बंजारा उपस्थित थे।
