पंडरिया- पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा वट सावित्री पूजन के अवसर पर नगर के बांधा तालाब में बरगद का एक पौधा लगाया गया।जिसमें महिलाएं भी शामिल हुए।उक्त बरगद के पौधा सचिव रेवेंद्र कश्यप द्वारा प्रदान किया गया साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए उनके द्वारा ट्री गार्ड भी प्रदान किया गया। इस दौरान मोहन राजपुत,अनुराग सिंह ठाकुर,गोविंद रजक, गलीराम बंजारे,रेवेंद्र कश्यप,राजीव श्रीवास्तव,प्रफुल्ल,बिसेन,शंकर चंद्रवंशी, अर्चना सिंह ठाकुर ठाकुर शैल बिसेन उपस्थित रहे।समिति द्वारा सभी लोगों से पौधारोपण करने की अपील की गई है साथ ही समिति द्वारा पौधारोपण सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।
