“एक पेड़ माँ के नाम ” के तहत प्राथमिक शाला भुवालपुर में पौधारोपण


पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक शाला भुवालपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत 5 कदम का पौधा लगाकर ट्रिगार्ड से सुरक्षित किया गया।इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक अनुजदास मानिकपुरी ने कहा जीवन में पेड़ लगाना सौभाग्यकी बात है।

श्री मानिकपुरी ने कहा सभी बच्चे अपने-अपने घरों व गांव में पेड़ लगाएं।वृक्ष ईश्वर का ही रूप है, हम सबको पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का प्रयास करना चाहिए।इस अवसर पर शिक्षक कुंदन बारमते,ग्राम वरिष्ठ नागरिक लोकनाथ गबेल, प्रदीप गबेल, भारती गबेल, गंगाराम,प्राथमिक शाला डबरी के प्रधानपाठक होरीलाल गबेल, प्रा.शा.भुवालपुर के बच्चे व शाला स्टाप उपस्थित रहे।