मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।मांडाभर्री में वन विभाग द्वारा विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का वृक्षारोपण जनपद अध्यक्ष संजुलता नेताम के आतिथ्य में अध्यक्षता सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी कोटलभट्टी रविन्द् कुमार नाग विशेष अतिथि चन्द्रभान मण्डावी सरपंच चन्द्रभान साहू पंच बासनवाही दीनदयाल साहू दुधावा के उपस्थिति में किया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना लागू कीया है।इस अवसर पर सहायक वनपरिक्षेञ अधिकारी रविन्द्र नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के तहत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमिस्वामी शासकीय अर्धशासकीय एवं शासन की स्वायत संस्थाएं पंचायतें तथा भूमि अनुबंध धारक इस योजना का लाभ ले सकते है।इस योजना के हितग्राही की निजी भूमि में अंतर्गत 05 एकड़ तक रोपड़ हेतु 100 प्रतिशत तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में रोपड़ हेतु 50प्रतिशत वित्तीय अनुदान शासन द्वारा हितग्राहियों को प्रदाय किया जाता है।जिन कृषकों के पास सिंचाई का साधन है अभी वृक्षारोपण किया जा रहा है असिंचित क्षेत्रों में जुलाई में वृक्षारोपण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मांडाभर्री में तीन कृषकों चैनसिंह पिता हलाल का आधा एकड़ में 450 तुलसीराम पिता रूपसिंग का आधा एकड़ में 450 पौधा एवं सुखदाई का डेढ़ एकड़ जमीन में 1350 नीलगिरी पौधा का वृक्षारोपण किया गया। जनपद अध्यक्ष संजुलता नेताम ने कहा कि प्रकृति ने छतीसगढ़ को वन संपदा के रूपमें अमूल्य सौगात प्रदान की है।इस निधि को संरक्षण करना प्रत्येक ब्यक्तियों का दायित्व है।विश्ववनिकी दिवस पर पर्यावरण बचाने की दिशा में हर ब्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए।हर ब्यक्ति की सोंच होना चाहिए कि अधिक से अधिक वृक्षो का रोपण कर वसुंधरा हरि भरी होगी और प्रदूषण जैसी समस्याओं से भी निजात मिल सके चन्द्रभान मण्डावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति बिना मानव जीवन सम्भव नही हूँ।इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह समझे कि हमारे मानव जीवन मे पेड़ पौधे जंगल नदियां झीलें जमीन पहाड़ पशु पक्षियां कितने जरूरी है।चन्द्रभान साहू ने कहा कि पर्यावरण के लिए वृक्षो का होना आवश्यक है।वृक्ष मनुष्यों के लिए ही नही जीव जन्तुओं के जीवन के लिए भी आवश्यक है।वृक्षो से शुद्ध हवा मिलने के साथ साथ ये वर्षा में भी सहायक है।इसलिए हम सभीआज विश्ववनिकी दिवस के अवसर पर शपथ ले कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करें।विश्ववनिकी दिवस पौधरोपण के अवसर पर हगरु राम, प्रवीण सिन्हा वन रक्षक विजय नेताम वट्टी, वन रक्षक राजेन्द्र सोमवंशी महेश जैन सहित कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित थे

- March 22, 2023