जय अंबे मिनरल्स चुनकट्टा में किया गया पौधारोपण, अलग अलग प्रजाति के 50 पौधे लगाए गए


पाटन। ग्राम चुनकटटा में जय अंबे मिनरल्स एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भरी बारिश के साथ 50 नग अलग अलग प्रजाति के  पौधा रोपित किया गया।  जिसमें कदम, गुलमोहर, बदाम, आंवाला, आम, नीम, जामुन के वृक्ष लगाए।
सरपंच श्रीमती रोशनी सोनु राय ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करते हैं और उसे सुरक्षित रखते हैं।वृक्ष ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जो जीवन के लिए आवश्यक है।वृक्षों को अमृत के समान माना जाता है क्योंकि वे जीवन देते वृक्ष मिट्टी को बांधकर रखते हैं और कटाव को रोकते हैं।
कार्यक्रम में  सरपंच श्रीमती रोशनी सोनू राय, प्रहलाद रूंगटा, रेखा रूंगटा, मंयक रूंगटा, पंच छत्रपाल सिंह राजपूत, रीना मानिकपुरी, माया जोशी, धनेश्वरी साहू, ग्रामीण पुरन ठाकुर, सोनू राय, नरसिंग साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।