पाटन ब्लॉक के कसही में वृक्षारोपण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

पाटन । पाटन ब्लाक के ग्राम कसही में पूरे 10 एकड़ में पौधारोपण का लक्ष्य की शनिवार को यहां शुरुआत की गई। प्रदेश के सर्कल हेड एच. डी. एफ. सी. बैंक सबीर बनर्जी ने कहा कि इस अभियान में सभी को एक साथ पौधे लगाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि जहां जिस प्रजाति के पौधे का बाजार है वही पौधे रोपे जाएगा उन्होंने फलदार पौधे लगाने पर जोर दिया जिसमें आम, चीकु, नींबू, अमरूद जैसे पौधे को शामिल किया शनिवार को केयर इंडिया और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन द्वारा आयोजित समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम द्वारा चयनित ग्राम कसही में पौधारोपण कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश की सर्कल हेड दीपल अग्रवाल ने कहा कि पौधरोपण लाभदायक है । प्रशांत बर्मन स्टेट प्रोग्राम मैनेजर एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ,ने कहा कि जिस तरह वंश चलाने के लिए संतान की चाहत होती है उसी तरह जीवन चलाने के लिए हर व्यक्ति कम से कम 2_2 पौधे जरूर लगाएं राकेश अडील सरपंच ग्राम पंचायत कसही ने पौधा लगाओ खुशहाली पाव का नारा दिया उन्होंने बताया कि फलदार वृक्ष से रोजगार की प्राप्ति एवं इसकी इसके पौधे लगाने से फल आने पर आमदनी बढ़ेगी अच्छी कार्य करने वाले समूहो को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया और साथ-साथ टेलरिंग इंटरप्राइजेज लगाने वाले समूह को सामग्री वितरण प्रशांत बर्मन के द्वारा किया गया। एवं केयर इंडिया और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन द्वारा लगाए गए स्टाल मशरूम उत्पादन सिलाई सेंटर एवं बटेर पालन बकरी पालन सहेली स्व सहायता समूह रेंगाकथेरा एवं प्रोजेक्ट की सभी कार्य योजनाओं की सराहनीय किया । प्रदीप मोहपात्रा डिप्टी डायरेक्टर केयर इंडिया, डॉ नौशाद परवेज जी प्रोजेक्ट मैनेजर पाटन, गौरीशंकर, प्रकाश सोलेकर, वर्षा मिश्रा, अभिषेक एलेग्जेंडर, पंकज नादेवार एवं सभी सीआरपी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के सर्कल हेड एचडीएफसी बैंक सुबीर बनर्जी, दीपल अग्रवाल, प्रशांत बर्मन स्टेट प्रोग्राम मैनेजर एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवम एचडीएफसी बैंक के अन्य सहयोगी, रोहित साहू सहित सभी का अभिनंदन किया।