16 वर्ष पूरे होने पर लगाये16 पौधे,सभी से पौधे लगाने की अपील


पंडरिया-नगर में पर्यावरण के लिए कार्य करने वाली समिति पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ शिक्षक जगन्नाथ तिवारी के सुपुत्र समर्थ तिवारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नये बाजार,बीईओ ऑफिस के सामने में कदम्ब व कोनाकार्पस का 16 पौधा रोपित किया।साथ ही उन्होंने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।उन्होंने सभी लोगों को हर महत्वपूर्ण अवसर पर पौधा लगाने की बात कही।समर्थ का 16 वा जन्मदिन 13 जून को था।जिसके अवसर पर उन्होंने रविवार को 16 पौधे लगाये।उनके पिता जगन्नाथ ने बताया कि वे हर वर्ष पौधा लगाते हैं।तथा इस वर्ष से जितने वर्ष पूरे होंगे उतने पौधे लगाने का संकल्प लिया है।प्रतिवर्ष उम्र के संख्या के आधार पर पौधे लगाए गए हैं।उन्होंने सभी लोगों से पौधे लगाने की अपील की है।इस अवसर पर समिति के मोहन सिंह राजपूत, अनुराग ठाकुर, गोविंद रजक, मुकेश कौशिक, गलीराम बंजारे, हमीद खान, जगन्नाथ तिवारी, मदनलाल साहू, श्यामू निषाद रामकुमार व बच्चे उपस्थित थे।