पंडरिया।ब्लाक के ग्राम डोमसरा में प्राथमिक व माध्यमिक शाला में गुरुवार को नेवता भोज का आयोजन किया गया।मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रवीण तिवारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नेवता भोज का आयोजन किया।जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों जनप्रतिनिधियों,संकुल प्रभारी,समन्वयक व आस-पास के विद्यालय के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया।नेवता भोज में केला,तरबूज,पूरी,सब्जी,चांवल दाल सभी लोगों को खिलाया गया।नेवता भोज शासन द्वारा लागू किया गया है,जिसमें ग्रामीणों,कर्मचारियों व अन्य लोगों द्वारा स्कूल में भोजन व्यवस्था कराई जाती है।नेवता भोज कराने पश्चात श्री तिवारी ने स्कूल परिसर में कदम्ब का एक पौधा रोपित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।इस दौरान सरपंच अनिल पटेल,समिति के अध्यक्ष घांसी राम पटेल,संकुल प्रभारी धीरज देवांगन,समन्वयक ईश्वर तिवारी,प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी,मोहन राजपूत,विश्वलता मानिकपुरी,शिक्षक प्रवीण तिवारी, यशवंत पाठक,आभा बघेल,निशा सिंगरौल,सहित रमेश जायसवाल,मुकेश जायसवाल, इंद्रजीत सिंह ठाकुर,दयाराम व बच्चे उपस्थित थे।
