जन्मदिन व सालगिरह पर लागये पौधे।पानी डालने की अपील


पंडरिया-नगर के व्यवसायी चरणजीत सलूजा व उनकी धर्मपत्नी शांति सलूजा ने पर्यवारण संरक्षण समिति के साथ बुधवार को नगर के कुकदूर रोड मार्ग स्थित वन विभाग परिसर में कोनाकार्पस का एक पौधा लगाकर लोगों को पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया।साथ ही 50 पौधे के लिए समिति को 4100 रुपये का सहयोग प्रदान किया।इससे पहले रविवार को ओजस सिंह राजपूत ने अपने जन्मदिन पर कदम्ब का एक पौधा लगाकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया तथा पंडरिया नायब तहसीलदार संजय मोध्या व उनकी धर्मपत्नी सरस्वती मोध्या ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर कदम्ब का एक पौधा रोपित किया साथ ही श्री मोध्या की पुत्री आरोही ने अपने जन्मदिन पर कदम्ब का एक पौधा लगाया। सोमवार को शिक्षक रोशन कौशिल के पुत्र विख्यात सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कोनाकार्पस का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया था।समिति के सदस्य अनुराग सिंह ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी अर्चना सिंह ठाकुर ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को कोनाकार्पस का एक पौधा रोपित किया।इस दौरान समिति के सदस्य मोहन राजपूत,अनुराग सिंह ठाकुर,गोविंद रजक,चंद्रप्रकाश राजपूत, राजीव श्रीवास्तव,एस एल कुर्रे,गलीराम बंजारे,हमिद खान,शंकर चन्द्रवंशी,आशीष मिश्रा,नीरज सिंह क्षत्रिय,राजा सलूजा, रिंकल सलूजा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
*पौधों पानी डालने तथा आग न लगाने की अपील*-पर्यावरण संरक्षण समिति विगत 8 वर्षों से पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण कार्य नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कर रही है। मोहन राजपुत सहित समिति के सदस्यों ने बताया कि गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे नए लगे पौधे की पत्तियां झुलसने लगे हैं साथ ही नए बाजार क्षेत्र में लगे कुछ पौधे मुरझाने लगे हैं।समिति ने लोगों से आस-पास के पौधों में पानी डालने व पेड़ के आस-पास आग नहीं लगाने की अपील की है।