वैवाहिक वर्षगांठ में रोपे गए पौधे ,प्रतिवर्ष करते हैं पौधरोपण


पंडरिया-पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया के साथ नगर के सनराइज स्कूल के प्राचार्य डीके गिरी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भाग्य लक्ष्मी ने रविवार सुबह  अपने वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर सनराइज स्कूल परिसर में कोनाकार्पस का एक पौधा रोपित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।वहीं समिति के सदस्य गोविंद रजक ने भी स्कूल परिसर में कोनाकार्पस का एक पौधा लगाकर लोगों को पौधारोपण करने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की।श्री गिरी द्वारा वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाता है।
इस दौरान पर्यावरण संरक्षण समिति के मोहन सिंह राजपूत, हमीद खान, मुकेश कौशिक, मोहन सिंह(राजू), मनोज गुप्ता, चंद्रप्रकाश राजपूत, राजीव श्रीवास्तव कान्हा सहित विद्यालय के स्टॉप उपस्थित थे।