अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोड़िया में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने के लिए एक व्यापक प्रयास ग्राम पंचायत कोड़िया सरपंच खुमान निषाद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोजगार सहायक श्रीमती किरण भारद्वाज, मितानिन भुनेश्वरी निषाद, लक्ष्मी भारद्वाज, दमयंती साहू, मेट प्रमिला साहू, तृप्ति यादव,त्रिशला निषाद और आदित्य भारद्वाज, जामिनी साहू,वाणी साहू, सोम्या निषाद(सोनी) खुशबू निषाद, डॉली साहू व ग्रामीण जन उपस्थित थे। यह अभियान प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन को बेहतर बनाने और लोगों में प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। इस अभियान के मुख्य उद्देश्य
एक वर्ष में ग्राम कोड़िया प्लास्टिक मुक्त हो । प्लास्टिक के उपयोग को कम करना एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक (जैसे, प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक कप, प्लास्टिक प्लेट) के उपयोग को कम करने को प्रोत्साहित करना.
प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करना और प्लास्टिक मुक्त जीवन के लिए प्रोत्साहित करना है और समस्त ग्रामवासी को प्लास्टिक मुक्त करना है।

- May 20, 2025
पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने के लिए कोड़िया में चलाया गया प्लास्टिक मुक्त अभियान
- by Ruchi Verma