पूर्वी क्षेत्र अंतर महाविद्यालय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय मर्रा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम…..2 गोल्ड मेडल सहित कुल 8 मेडल जीते

पाटन।कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा के छात्र- छात्राओं द्वारा पूर्वी क्षेत्र अंतर महाविद्यालय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में दिनांक 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया गया । इस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा के 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जो विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर महाविद्यालय के लिए 2 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल एवं 3 ब्रोंज मेडल हासिल किया।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर ओ. पी. परगनिया के मार्गदर्शन एवं टीम मैनेजर तथा खेल प्रभारी प्रवीण कुमार साहू, एवं श्रीमती गीतिका पीयूष के अगुवाई में प्रतिभागियों ने तीन दिनों तक खेलों में भाग लेकर यह उपलब्धि हासिल की है। खो-खो प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स के अंतर्गत 400 मीटर दौड़ में छात्र भूषणकांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान इसी महाविद्यालय के छात्र नितेश ठाकुर ने हासिल किया, 800 मीटर दौड़ में छात्र जयराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400m. रिले रेस में छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स के अंतर्गत ही डिस्क थ्रो में छात्र चैन सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, गोला फेक में नैना इक्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रों की इन उपलब्धियां पर निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ अजय वर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है उन्होंने खेल मैदान में भी उपस्थित होकर छात्र- छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। महाविद्यालय की इन छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर अधिष्ठाता डॉक्टर ओ पी परगनिया द्वारा छात्रों को बधाई दी गई तथा आने वाले वर्षों में और अधिक मेहनत कर अधिक से अधिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके इस महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने हेतु प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण इस उपलब्धि पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की है।

इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले दल में छात्राएं कविता, साक्षी, गौरी सजीव, अनीता, पार्वती, लोकेश्वरी, जिज्ञासा, निधि, मुस्कान, दिव्या रानी, स. संस्कृति, प्राची, नैना, गोमती, पुष्पा, सम्मिलित थे, वहीं छात्रों में चैन सिंह, भूषणकांत, रुपेश, नंदकिशोर, गितेश, संजय, आशीष, अमित, नितेश, निलेश मिलेश, जयराम, हर्ष, पुनीत, लिकेस, कुणाल, चंदन ने भाग लिया।