पाटन। दाऊ रामचंद्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन के खिलाड़ियों का चयन 3 से 4 नवम्बर तक बिलासपुर में आयोजित सेजेस राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है । स्कूल के पीटीआई हेमंत बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेलूद में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए संभाग के लिए चयनित हुए और कबीरधाम में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर जूनियर कबड्डी बालिका वर्ग में कु दीक्षा, कु मानसी, कु रितिका, कु तृषा व जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में आकाश और सीनियर शतरंज बालक वर्ग में शैलेंद्र का चयन हुआ है। खिलाड़ियों के चयन पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती वेलेंटीना मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, जनभागीदारी अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, जनभागीदारी सदस्य भास्कर सावर्णी, सुनील सोनी, सरजू साहू, सहित विद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है। चयनित खिलाड़ी व पीटीआई हेमन्त बघेल बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सेजेस शालेय प्रतियोगिता के भाग लेने के लिए टीम को रवाना हो गए है।

- November 2, 2022
आत्मानंद अंग्रेजी पाटन के खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित, कबड्डी में 4 बालिका वर्ग, 1 बालक वर्ग और शतरंज में 1 बालक वर्ग में कुल 6 खिलाड़ी
- by Balram Yadu