ग्रेपलिंग (कुश्ती) के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप में जीते 8 मैडल

दुर्ग । भारतीय कुश्ती संघ से मान्यता प्राप्त ग्रेपलिंग खेल का द्वितिय राष्ट्रीय सबजूनियर चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड राज्य के इंदिरा गांधी स्टेडियम हल्द्वानी में 19 से 21 अगस्त 2022 को ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मिलित करने हेतु दिनाँक 31 जुलाई 2022 को महात्मा गांधी स्कूल दुर्ग में राज्यस्तरीय सबजूनियर चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया था, जिश्मे 8 जिलो के खिलाड़ी सम्मिलित हुवे , इस चैंपियनशिप में 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिश्मे आराध्य मुल्दियार, सुमन सार्थी, नियति पटेल, पोषण सेन,संकल्प निषाद, दिव्यांश तिवारी , विनायक मेघानी, धारा मलतिया, शिवानी कश्यप, टिकेंद्र निर्मलकार, अमोघ तिवारी, ट्विंकल सार्थी, टोमन साहू, अनिमेष नाग, इन सभी खिलाड़ियों के साथ छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग टीम के मैनेजर के हेमंत कुमार (सहायक प्रबंधक), कोच खुशी तिवारी के साथ राष्ट्रीय ग्रेपलिंग खेल के प्रशिक्षण हेतु अनुष्का साव , श्याम किशोर यादव , आशीष यादव सम्मिलित हुवे। आयोजन के प्रथम दिन 19 अगस्त को सुमन सार्थी (10 वर्ष -24) वजन वर्ग में खेलते हुवे सिल्वर मैडल अर्जित किया। दूसरे दिन 20 अगस्त को पोषण सेन (11वर्ष -22) के वजन में खेलते हुवे सिल्वर मैडल और संकल्प निषाद (11वर्ष -24) के वजन में खेलते हुवे ब्रांज मैडल मैडल अर्जित किये । आयोजन के तीसरे दिन 21 अगस्त को अमोग तिवारी (13 वर्ष -72) के वजन में खलते हुवे गोल्ड मैडल , टिकेंद्र निर्मलकार (13 वर्ष -50) के वजन में खेलते हुवे सिल्वर मैडल , धारा मालतिया (13 वर्ष -38) वजन में खेलकर ब्रांज मैडल , टोमान साहू (15 वर्ष -42) वजन में खेलकर ब्रॉन्ज मैडल , ट्विंकल सार्थी (15 वर्ष -48) के वजन में खेलकर सिल्वर मैडल जीते । इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप हेतु ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य तकनीकी निर्णायक कार्तिक स्वामी मुल्दियार और सहायक तकनीकी निर्णायक अंतरा सार्थी जी का चयन कर निर्णायक भूमिका निभाने हेतु ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कपूर और महासचिव बिरजु शर्मा के द्वारा पृस्कृत करते हुवे छत्तीसगढ़ टीम के मैनेजर के.हेमंत कुमार को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ छत्तीसगढ़ की टीम के खिलाड़ियों के द्वारा 8 मैडल जितने पर और इस चैंपियनशिप में विजयी होने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षको को मुख्य संरक्षक ताम्रध्वज साहू (गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन), संरक्षक अधिवक्ता प्रवीण जैन (अध्यक्ष खेल कांग्रेस), अध्यक्ष हर्ष साहू (समाज सेवी जिला दुर्ग) कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह ठाकुर, सचिव उमेश साहू संचालक शंकर सुवन गोपाल, कोषाध्यक्ष चिंतामणी चक्रधारी, प्रबंधक मोहम्मद रियाज खान, के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश की पूरी ग्रेपलिंग टीम और सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किये।