पंडरिया के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलाई शपथ, दौड़ का हुआ आयोजन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । जनपद पंचायत पंडरिया के सभाकक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद सीईओ तरुण कुमार बघेल ने कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी को शपथ दिलाई। 31 अक्टूबर को देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है।प्रति वर्ष इस दिन को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किये प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।

राष्ट्रीय एकता की दिशा में उनके प्रयासों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में संदर्भित किया है। वल्लभ भाई पटेल के योगदान का सम्मान करने के लिए प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

इस अवसर पर जनपद के सभी अधिकारी एवम कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि मैं सत्य निष्ठा और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा व अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा।मैं यह शपथ अपने देश की एकता भावना से ले रहा हूं।जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका।मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।जनपद कार्यालय के अलावा नगर के आत्मानंद स्कूल में नगर पंचायत व प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसके अलावा कन्या शाला व सभी प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में भी शपथ ग्रहण कराया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया गया जयंती– नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पटेल जयंती मनाई गयी।कामठी स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया ।ब्लाक के वनांचल में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी व पूर्व माध्यमिक शाला कामठी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सर्व प्रथम पटेल की छायाचित्र पर पर प्राचार्य आर.एन.राजपूत व समस्त स्टाफ द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया तथा आर के शर्मा द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही साथ सभी बच्चों व शिक्षकों को एकता का शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात शिक्षक तुलस चंद्राकर और कोमल धृतलहरें के मार्गदर्शन में एकता दौड़ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आर.एन राजपूत.शिक्षक हीरालाल छापरीया , तुलस चंद्राकार, सुरेखा चंद्रवंशी, कोमल धृतलहरें , यशवंत कुंभकार , हरीश यादव , रमेश मराबी , बिहारी साहू व बच्चे उपस्थित रहे।इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेकर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे, शिक्षक एवम् जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संस्था प्राचार्य ने बताया कि भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल 147 वी जयंती है। यह अवसर हमे राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है।इस अवसर पर संस्था प्राचार्य संतोष कुमार साहू,व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान ,ज्योति ध्रुव, शकून पाटले एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।इसके अलावा महली, डोमसरा, पिपरखुटी, कुम्ही, कापादह,दुल्लापुर बाजार, पाढ़ी, कोदवागोड़ान, डबरी, महका,कुंडा,माकरी, खम्हरिया, हथमुड़ी, पौनी,मैनपुरा, रौहा,महली,देवपुरा,पोलमी, नेऊर,बदना,देवसरा,सहित सभी गॉंवों के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में पटेल जयंती मनाया गया।