बलौदाबाजार।जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा की सभाकक्ष में गुरुवार क़ो सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित हुए। बैठक में महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गये। इस दौरान जिला पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों ने जल संरक्षण का शपथ लिया।
सामान्य सभा की बैठक में पानी के हर बूंद का संचयन करने, पानी को एक अनमोल संपदा मानने एवं पानी के समुचित उपयोग के संबंध में शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण के दौरान जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों तथा ग्रामीणजनों को पानी के समुचित उपयोग करने के संबंध में प्रेरित करने एवं अपने भविष्य को सुरक्षित कराने का संकल्प लिया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, जिला पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधिगण तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
