बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का लिया संकल्प… महिला बाल विकास विभाग पाटन परियोजना द्वारा कार्यक्रम आयोजित


पाटन। महिला बाल विकास विभाग के पाटन परियोजना स्तरीय बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ कार्यक्रम ग्राम माणिकचौरी, सेक्टर सातरा पाटन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मधु योगेश वर्मा, जनपद सदस्य सोरम उपस्थित थी , उनके द्वारा उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को बाल विवाह के दुष्परिणाम और कानून दी गई ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच गणेशिया, पंच तेजराम,तामेश्वरी, साहेब निर्मल दास,यूनिसेफ से सुश्री सुरभि तिवारी,यूवोदय से  मुकेश, सचिव संघ के अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर,परियोजना अधिकारी श्रीमती छाया वर्मा, पर्यवेक्षक नम्रता तिवारी, सेक्टर की समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का प्रचार किया गया। और विभिन्न विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यूनिसेफ टीम द्वारा बाल विवाह संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ग्राम माणिकचौरी की कार्यकर्ता प्रवीण साहू, माहेश्वरी साहू के साथ सेक्टर की समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।