पंडरिया। ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुल्लापुर बाजार में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी के नेतृत्व में बालिकाओं को दो समूह में बाटकर प्रतियोगिता संपन्न कराया गया। जिसमें पहले ग्रुप में आठवी कक्षा की आरती मरावी प्रथम, सातवी कक्षा का भुनेश्वरी साकत दूसरे, एवम रेशमि जांगड़े तीसरे स्थान पर रहीं।
वहीं दूसरे ग्रुप में छठी कक्षा से आकांशा प्रथम, भूमिका साकत द्वितीय और अवंतिका धुर्वे तृतीय स्थान पर रही।विद्यालय के अधीक्षिका कामिनी जोशी ने सभी को बताया कि रक्षा बंधन पर्व का सामाजिक , धर्मिक ,ऐतिहासिक महत्व है,भाई बहन के रिश्ते के इस त्योहार के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से चर्चा करते पेड़ पौधों के महत्व ,एवम औषधीय गुणों से भरपूर वृक्षो की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है ।

इनकी रक्षा करना हम सबका प्रथम फर्ज है इस पर बालिकाओ एवम पालको ,शिक्षकों ने साथ मिलकर पौधों का आरती कर गुलाल लगाकर राखी बांधकर अपने आसपास के पौधों की रक्षा का संकल्प सभी स्टाफ एवम बालिकाओ ने लिया एवम सभी को धूमधाम से त्योहार मनाने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर सरस्वती चेलक,नंदनी ,प्रीति बघेल,अनामिका साहू एवम पालकगण उपस्थित थे।