बलराम यादव
पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम राखी में पिछले एक पखवाड़े से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किए जाने वाला सर्वे बंद है। इससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने कहा कि सर्वे नहीं हुआ तो उसे पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राखी में पीएम आवास योजना के लिए सर्वे शुरू किया गया था। अस्थाई रूप से नियुक्त रोजगार सहायक द्वारा सर्वे किया जा रहा था। लेकिन उसे अब हटा दिया गया है। वही ग्राम पंचायत के सचिव भी हड़ताल पर चले गए। शुरुआत में जो सर्वे हुआ उसमें सिर्फ गांव के 15 लोगों का ही सर्वे किया गया है। लेकिन अब पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का सर्वे कार्य बंद होने से पीएम आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पाएगा। इस संबंध में जनपद पंचायत पाटन के आवास शाखा में संपर्क किया गया जिसमें बताया गया कि अभी तक राखी में 15 हितग्राहियों का सर्वे किया गया है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि राखी में जल्द से जल्द सर्वे का का शुरू किया जाए।

- April 9, 2025
राखी में पखवाड़े भर से बंद है पीएम आवास का सर्वे,अब तक सिर्फ 15 हितग्राही का ही हुआ है सर्वे,अचानक सर्वे बंद होने से ग्रामीण परेशान
- by Ruchi Verma