Patan
भाजयुमो नेता (जिला अध्यक्ष दुर्ग isu) कुणाल वर्मा ने केंद्रीय बजट की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट पेश किया गया है।यह बजट युवा, गरीब,किसान,महिलाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है।खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है।
बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय उत्साहजनक है।यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है।हर क्षेत्र का समुचित अध्ययन करने के बाद एक नया नक्शा तैयार किया गया है।यह एक समग्र बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा।