PM Modi Raipur Visit: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में आज करेंगे चुनावी शंखनाद, देंगे करोड़ों की सौगात, ऐसी है तैयारी

पीएम नरेंद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर हैं। गुरुवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया था। दूसरी ओर पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर लगातार तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा कि ‘कल रायपुर में बीजेपी की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है। मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे।’

दूसरे ट्वीट में लिखा ‘छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में रायपुर में कल 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी मिलेगी।’

तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के जिन 3 नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें से एक उदंती वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाला है। यहां वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है। इसके लिए 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन वाली सुरंग के साथ ही 27 Animal Passes और 17 Monkey Canopies का निर्माण किया जाएगा।

वहीं पीएम के चुनावी सभा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, ,सह प्रभारी नितिन नबीन ,वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल,राजेश मूणत , सौरभ सिंह ,केदार कश्यप,विजय शर्मा , ओपी चौधरी सहित वरिष्ठ नेताओं ने  प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

सुबह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर में साइंस कॉलेज ग्राउंड जाएंगे। इस दौरान रेल और सड़क से जुड़ी पांच केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान करीब 7500 करोड़ की सौगात देंगे। दोपहर 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक, इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी आएंगे
प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी पहुंचेंगे। यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यकर्ताओं के संबोधन के साथ ही बीजेपी का छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद होगा। पीएम के दो कार्यक्रम तय हैं। इसमें एक शासकीय कार्यक्रम के तहत सड़क और कॉरिडोर के लिए भूमिपूजन और लोकार्पण होगा। दूसरा रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के जिलों से करीब डेढ़ लाख कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे। मिशन 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें पीएम मोदी अपने अंदाज में चुनावी माहौल बनाएंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे।  साल 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार PM मोदी रायपुर आ रहे हैं। सुरक्षा के लिए  2000 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 

पीएम मोदी देंगे ये सौगात

  • करीब 7500 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास 
  • पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास 
  • सरकारी कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
  • जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला 
  • रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की भी आधारशिला